।। बीज ।।


















औरत सहती रहती है
और चुप रहती है
जैसे रात ।

औरत सुलगती रहती है
और शांत रहती है
जैसे चिंगारी ।

औरत बढ़ती रहती है
सीमाओं में जीती रहती है
जैसे नदी ।

औरत फूलती-फलती है
पर सदा भूखी रहती है
जैसे वृक्ष ।

औरत झरती और बरसती रहती है
और सदैव प्यासी रहती है
जैसे बादल ।

औरत बनाती है घर
पर हमेशा रहती है बेघर
जैसे पक्षी ।

औरत बुलंद आवाज़ है
पर चुप रहती है
जैसे शब्द ।

औरत जन्मती है आदमी
पर गुलाम रहती है सदा
जैसे बीज ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

।। सुख का वर्क ।।

।। अनुभूति रहस्य ।।

सूरीनाम में रहने वाले प्रवासियों की संघर्ष की गाथा है 'छिन्नमूल'