।। माँ ।।

























पृथ्वी छोड़कर
माँ के जाने पर भी
माँ बची रहती है
संतान की देह में ।

संतान की देह
माँ की पृथ्वी है
माँ के देह त्यागने पर भी ।

माँ के जाने पर भी
माँ बची रहती है
प्राण बन कर ।

कठिन समय में
शक्ति बनकर
बची रहती है माँ ।

माँ के जाने पर भी
बचपन की स्मृतियों में
बची रहती है माँ ।

माँ अपने जाने पर भी
बची रहती है
अपनी संतानों में
शुभकामनाएँ बन कर ।

माँ जाने पर भी
कभी नहीं जाती है
बच्चे बूढ़े हो जाएँ फिर भी ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

।। सुख का वर्क ।।

।। अनुभूति रहस्य ।।

सूरीनाम में रहने वाले प्रवासियों की संघर्ष की गाथा है 'छिन्नमूल'