।। परछाईं खोजती हुई ।।


















साँसों की आहटों की
परछाईं खोजती हुई
मेरी छाया
साँसों की सुई में पिरोती है
तुम्हारे नाम का धागा
सीती है ...भरती है ...
अपना दो टुकड़े हो चुका समय

तुम्हारे साथ
एक ठौर की तलाश में
बचा है - समय का बेचैन कातर टुकड़ा
आँसू की शक्ल में
कोरों में सिसकता हुआ - साँसों के साथ

तुम्हारे पिघले हुए मन की छवि
ठिठकी हुई ठहरी है   मन में
तुम्हारे नाम की शब्द बनी हुई
जो
साँसों से उपजती है
साँसों में समाती है
जीती और जागती है
धड़कनों में
सिहरनों में
ध्वनियों में

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

।। सुख का वर्क ।।

सूरीनाम में रहने वाले प्रवासियों की संघर्ष की गाथा है 'छिन्नमूल'

।। अनुभूति रहस्य ।।