।। मधुबन के लिए ।।

















बच्चे
अपने खिलौनों में
छोड़ जाते हैं  अपना खेलना
निश्छल शैशव
कि खिलौने
जीवंत और जानदार
लगते हैं  बच्चों की तरह ।

बच्चों के
अर्थहीन बोलों में होता है
जीवन का अर्थ
ध्वनि-शोर में रचते हैं
जीवन का भाष्य
जिसे रचती है  आत्मा ।

बच्चों की
गतिहीन गति में होती है
सब कुछ छू लेने की आतुरता
उनके तलवों से
धरती पर छूट जाते हैं
उनके आवेग की गति
कि उनके सामने न होने पर भी
ये चलते हुए लिपट जाते हैं
यहाँ वहाँ से

बच्चों के पास
होती है अपनी एक विशेष ऋतु
जिसमें वह खिलते हैं  खेलते हैं
और फलते हैं
हम सब के मधुबन के लिए । 

(नए प्रकाशित कविता संग्रह 'गर्भ की उतरन' से)

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

।। सुख का वर्क ।।

।। अनुभूति रहस्य ।।

सूरीनाम में रहने वाले प्रवासियों की संघर्ष की गाथा है 'छिन्नमूल'