।। बच्चों के सपनों के लिए ।।
















बच्चों के बड़े होते ही
खिलौने छोटे हो जाते हैं
माँ खिलौनों को
सहेज सहेज रखती है
बच्चों के विदेश जाने पर
उनके छूटे हुए बचपन को
फिर फिर छूने की अभिलाषा में

बच्चे जान जाते हैं जैसे ही
खिलौनों के खेल में
छुपे जीवन के झूठ को
घर-बाहर हो जाते हैं
जीवन के सच की तलाश में

माँ ढूँढ़ती रहती है
खिलौनों में छिपी उनकी उँगलियों को
अपने बच्चों के मुँह में लगाए गए
खिलौनों को चूमती है
विदेश पढ़ने गए बच्चों के
बिछोह को भूलने के लिए

खिलौनों में बची हुई
बच्चों की स्मृतियों को
छू छू कर वह कम करती है
स्मृतियों की पीड़ा
अपनी यादों में रखती है वह
उनके खिलौने
यह सोचकर कि
आख़िर उसकी ही तरह
खिलौने भी याद करते हैं उसके बच्चों को

पुराने तिपहिया साइकिल को भी
कभी खड़ा कर देती है सूने बग़ीचे में
और याद करती है बच्चों के पाँव
जो अब मिलिट्री की परेड में हैं
या वायुयान की उड़ान में
या अपने देश की सुरक्षा में
या देशवासियों की सेवा में

अब भी बचपन में गायी गई
तुलसी की चौपाई को
ई-मेल में लिख पठाती है
रामचरितमानस ही नहीं
जीवन का सार भी
'पराधीन सपनेहुँ सुख नाहीं' और
'जेहि के जेहि पर सत्य सनेहू
सो तोहि मिलहिं न कछु संदेहू'

बच्चे
खिलौनों के जानवर को छोड़
निकल पड़ते हैं
आदमी के भीतर छुपे
हिंसक जानवरों के विरुद्ध
जंग जीतने के लिए

बच्चे
खिलौनों के कार और जहाज को छोड़
निकल जाते हैं
हवाई जहाज में
एक नई ज़िंदगी की तलाश में
जो उनके माँ-बाप की दुनिया से बेहतर हो
जिसे कभी
बचपन में पिता की छाती से लग कर
धड़कनों में सुना था
कभी माँ की आँखों के झूले में
सपनों की तरह देखा था

(नए प्रकाशित कविता संग्रह 'गर्भ की उतरन' से)

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

।। सुख का वर्क ।।

सूरीनाम में रहने वाले प्रवासियों की संघर्ष की गाथा है 'छिन्नमूल'

।। अनुभूति रहस्य ।।