पुष्पिता अवस्थी को कोलकाता में ममता बनर्जी ने सम्मानित किया

कोलकाता विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह 
के अवसर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 
पुष्पिता अवस्थी को सृजनात्मक लेखन में निरंतर सक्रियता 
के लिए 
कवि रवीन्द्रनाथ टेगौर मेडल 
देकर सम्मानित किया । 
 पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने समारोह की अध्यक्षता की । 
पुष्पिता अवस्थी को सम्मानित किए जाने के दौरान की तस्वीरों में 
ममता बनर्जी जिस तरह से खुश खुश दिख रही हैं, 
उससे आभास मिलता है कि 
सम्मान हेतु पुष्पिता अवस्थी के चयन से वह संतुष्ट थीं 
 और सम्मानित किए जाने के समय में 
पुष्पिता अवस्थी के सानिध्य को उन्होंने खासा एन्जॉय किया ।






टिप्पणियाँ

  1. हिंदी भाषा और साहित्य की गौरवशाली परम्परा के संवर्धन की एक महत्वपूर्ण कड़ी है आप| अपनी भाषा के प्रति आपका समर्पण भाव आपके लेखन और व्यक्तित्व को एकसार कर देता है |भारत भूमि ऐसे लेखक,साहित्यकारों से सदा -सदा गौरवान्वित हुई है और आगे भी यह क्रम इसी तरह जारी रहने वाला है | आपके लेखन और समपर्ण के लिए शत शत नमन ....शोभा जैन इंदौर

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

।। सुख का वर्क ।।

सूरीनाम में रहने वाले प्रवासियों की संघर्ष की गाथा है 'छिन्नमूल'

।। अनुभूति रहस्य ।।